गुरुवार, 28 मई 2009

गर्म रेत की नहीं मीठी झील की कहानी

कोई तो समझता ही है किसी को । लंबे और चौडे इस फैलाव में किसी मूल्य का कोई मोल नहीं। किसी के किसी भी क्षण -मात्र ठीक समझ लेने से सारा संसार समझ में आ जाता है। दरअसल जादू होना,उसका पूरा होना ,इस क्रम का नाम जीवन है। यथार्थ हमें निराश करता है। ये हमें शुष्क बनाता है। अपना तिलिस्म बनायें और उसमें कोई निर्माण करें। थोड़ा- सा गायें, बात करें, सुनें , चलें,काम करते हुए।

2 टिप्‍पणियां:

हिन्दी ब्लॉग जगत

समर्थक

मेरे बारे में

उज्जैन, मध्यप्रदेश, India
कुछ खास नहीं !