लिखता हूँ एक सांवली चिट्ठी .तिल के नाम [जो तुम्हारे चेहरे पे काजल का काम कर रहा बुरी नजर से बचाने].सुबह के झरे हुए सफ़ेद फूल साफ दिखाई पड़ते सांवले चेहरे पे .गुलाबी नाखून वाली उँगलियाँ चमक उठतीं . टॉप्स संतुलित करते .बादामी काली ऑंखें ,,पलकें थोडी उठीं ,और इतनी ही झुकीं। मुस्कराहट को रोकने में असफल होते होंठ. तुम्हारा चेहरा, पूरा,मैं देखूं तो देखूं कैसे?
कलम से पेंटिंग करते हैं आप
जवाब देंहटाएं