बुधवार, 28 जनवरी 2009

जीप वाला आखरी शो

सिमटता है तमाशा। शो। ३-६-९। शेर ने काम छोड़ दिया। भालू भाग गए। जोकर गेट से टिक कर खड़े थे। तोते उड़ गए। झूले से कमाल दिखाने वाले ,जाल पर पड़े रहे। हाथी ,सूँड का वजन नहीं संभाल पा रहा। सर्कस का मालिक ,बड़े से पोस्टर के नीचे दरियाई घोडों की हिनहिनाहट सुन रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिन्दी ब्लॉग जगत

समर्थक

मेरे बारे में

उज्जैन, मध्यप्रदेश, India
कुछ खास नहीं !