शुक्रवार, 12 मार्च 2010

देश की राजनीति करने वाले कहाँ हैं सुचना दें

में ज़ब भी देश की बात करता हूँ वे राजनीति की करते हैं। राजनीति की करता हूँ , वे देश की। देश की करते वक्त भी ज़ब कि वे मात्र बात करते हैं।-------में देश के लिए राजनीति करने वालों को सलाम करने को तरस रहा हूँ। इस समय संसद में एक भी ऐसा हो तो पता व नाम में ही नहीं और भी जानना चाहेंगे। मैं गिनिज बुक वालों को ये रिकॉर्ड प्राप्त करने को कहता हूँ। कि बिना किसी ऐसे व्यक्ति के ये देश कैसे है ,टिका हुआ।

1 टिप्पणी:

  1. नदी में एक नाव बहती चली जा रही थी। कोई कहता था कि उसमें नाविक है कोई कहता था कि वह बेनाविक है। असलियत कोई नहीं जान सका और नाव धीरे-धीरे नजर से ओझल हो गयी । मेरे गांव की कहावत है- अनेर (बगैर पालनहार के) गाय के धरम रखबाल

    जवाब देंहटाएं

हिन्दी ब्लॉग जगत

समर्थक

मेरे बारे में

उज्जैन, मध्यप्रदेश, India
कुछ खास नहीं !